एनएमई-आईसीटी

 
भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सूचना प्रौद्योगिकी आधारित राष्ट्रीय शिक्षा मिशन (आईसीटी-एनएमईआईसीटी) शिक्षण और सीखने की प्रक्रिया में तकनीक का इस्तेमाल करके, आभासी प्रयोगशालाओं, ऑन-लाइन परीक्षण और प्रमाणन के माध्यम से प्रदर्शन करने की सुविधा प्रदान करना है। मल्टीमीडिया युक्त इस मिशन के द्वारा ई-सामग्री प्रदान करके संपूर्ण ई-लर्निंग पारिस्थितिकी तंत्र बनाने की एक महत्वाकांक्षी योजना है। मिशन में शिक्षकों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रमों की भी परिकल्पना की गई है। उच्च शिक्षा में ई-सामग्री का विकास मिशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है, जिसमें शैक्षिक संचार संकाय (सीईसी) एक प्रमुख भागीदार है। MHRD के NME-ICT प्रोजेक्ट के तहत, सीईसी ने 87 स्नातक (यूजी) विषयों पर ई-सामग्री विकसित की है।

राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के तहत शैक्षिक संचार संकाय का उद्देश्य शिक्षार्थियों के लिए उच्चतम गुणवत्ता युक्त शिक्षण सामग्री विकसित करना है। प्रत्येक विषय के समन्वयक, अपने विषयों के विशेषज्ञ होते हैं, जो स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रम को मैप करते हैं। तत्पश्चात सर्वोत्तम शिक्षण कार्यक्रम वितरित करने के लिए संबद्ध विशेषज्ञों की सेवाओं की पहचानकर उन्हें विकसित किया जाता हैं। प्रत्येक ई-कंटेंट मॉड्यूल को लिखित, दृश्य-श्रव्य, वेब आधारित और स्वत: मूल्यांकित संसाधनों से युक्त चार वृत्त खंडों में विभाजित किया गया है। प्रशिक्षक द्वारा प्रस्तुत वीडियो को डाउनलोड करने के लिए ई-बुक के रूप में भी उपलब्ध कराया गया है। सामग्री को किसी भी त्रुटि से मुक्त करने के लिए एक व्यापक द्वि-चरणीय सहकर्मी पूर्वावलोकन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा है।