सीईसी के बारे में

 
शैक्षिक संचार संकाय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा स्थापित अंतर विश्वविद्यालय केंद्रों में से एक है।
इसकी स्थापना टेलीविजन के साथ-साथ सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के उचित उपयोग के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने हेतु की गई। टेलीविजन की क्षमता एवं शक्ति को ध्यान में रखते हुए, शैक्षिक सामग्री के प्रसार हेतु यूजीसी ने वर्ष 1984 में देशव्यापी कक्षा कार्यक्रम (कंट्रीवाइड क्लासरूम) की शुरुआत की। ऐसे कार्यक्रमों के निर्माण के उद्देश्य से विश्वविद्यालयों में मीडिया केंद्रों की स्थापना की गई थी। इसके उपरांत 1993 में सीईसी राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक कार्यक्रमों के निर्माण, समन्वय, मार्गदर्शन एवं सुविधा प्रदान करने केलिए नोडल एजेंसी के रूप में उभरा।

सीईसी (CEC) का मुख्य उद्देश्य देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों में स्थापित मीडिया केंद्रों का संचालन जैसे समन्वय, सुविधा उपलब्ध कराना, दिशा- निर्देश एवं मार्गदर्शन प्रदान करना है। प्रसारण एवं गैर-प्रसारण माध्यमों द्वारा शैक्षणिक कार्यक्रमों का प्रसार करना। शैक्षणिक कार्यक्रम (दृश्य-श्रव्य एवं वेब आधारित) की निर्मिति एवं इस प्रकार के कार्यक्रम निर्माण हेतु उपयुक्त सुविधाएं उपलब्ध कराना। शैक्षिक कार्यक्रमों के निर्माण में शिक्षकों और अन्य विद्वानों की सक्रिय भागीदारी के लिए मंच प्रदान करना। CEC नई तकनीक के साथ अध्ययन, प्रचार और प्रयोग को सम्मिलित कर शैक्षणिक संचार को गतिशीलता एवं प्रभावशीलता के साथ पहुंचाता रहा है।