दक्षता दृष्टिः च यदा संगच्छतः, अनुपमा कृतिः अपेक्ष्यते
कौशल संवर्धन कक्षाओं का उद्देश्य बड़ी संख्या में शिक्षार्थियों को उनके वांछित क्षेत्रों में सीखने और कौशल के विकास हेतु पाठ्यक्रम तैयार करना है। इससे उन्हें त्वरित गति से बेहतर आजीविका हासिल करने में मदद मिलेगी। यह मंच नृत्य, संगीत, फोटोग्राफी जैसे व्यवसायोन्नत क्षेत्रों में दक्षता हासिल करने में मदद करेगा।