सीईसी मूक्स (मैसिव ओपन ऑनलाइन पाठ्यक्रम) भारत सरकार के स्वयं मंच पर छात्रों हेतु ऑनलाइन पाठ्यक्रम है, जहाँ वे वस्तुतः प्रख्यात विषय विशेषज्ञों द्वारा पढ़ाए गए डिजिटल उच्च शिक्षा पाठ्यक्रमों में भाग ले सकते हैं, गुणवत्ता वाले समृद्ध शैक्षिक संसाधनों का उपयोग कर सकते हैं, चर्चा मंचों में भाग ले सकते हैं एवं इसके माध्यम से अकादमिक ग्रेड अर्जित कर सकते हैं।
सीईसी मूक्स सी.बी.सी.एस. अनुरूप शैक्षिक ऑनलाइन पाठ्यक्रम हैं। प्रत्येक सीईसी मूक्स की अवधि लगभग 8-12 सप्ताह होती है। वीडियो व्याख्यान, पढ़ने की सामग्री, मूल्यांकन घटकों, चर्चा मंचों, ई-मेल और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छात्रों को समुन्नत पाठ्य सामग्री प्रदान की जाती है। सीईसी मूक्स ऑडियो-वीडियो और मल्टी-मीडिया और स्टेट ऑफ़ द आर्ट पेडागॉजी / टेक्नोलॉजी का उपयोग करके सीखने के अनुभव को समृद्ध करते हैं। उच्च शिक्षा के लिए ये संरचित और क्रेडिट आधारित पाठ्यक्रम किसी भी समय और कहीं भी, ‘ऑनलाइन’ उपलब्ध हैं।
सीईसी ने करीब 75 विषयों में स्नातक स्तर के 330 मूक्स विकसित किए हैं, जिनको विभिन्न सत्रों में स्वयं प्लेटफॉर्म के जरिए प्रस्तुत किया गया। अब तक स्वयं प्लेटफॉर्म के जरिए इससे 4 लाख से ज्यादा छात्र लाभान्वित हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त, सीईसी जनवरी साल 2020 में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर 100 से ज्यादा कोर्स ऑफर करने जा रहा है।
सीईसी मूक्स सी.बी.सी.एस. अनुरूप शैक्षिक ऑनलाइन पाठ्यक्रम हैं। प्रत्येक सीईसी मूक्स की अवधि लगभग 8-12 सप्ताह होती है। वीडियो व्याख्यान, पढ़ने की सामग्री, मूल्यांकन घटकों, चर्चा मंचों, ई-मेल और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छात्रों को समुन्नत पाठ्य सामग्री प्रदान की जाती है। सीईसी मूक्स ऑडियो-वीडियो और मल्टी-मीडिया और स्टेट ऑफ़ द आर्ट पेडागॉजी / टेक्नोलॉजी का उपयोग करके सीखने के अनुभव को समृद्ध करते हैं। उच्च शिक्षा के लिए ये संरचित और क्रेडिट आधारित पाठ्यक्रम किसी भी समय और कहीं भी, ‘ऑनलाइन’ उपलब्ध हैं।
सीईसी ने करीब 75 विषयों में स्नातक स्तर के 330 मूक्स विकसित किए हैं, जिनको विभिन्न सत्रों में स्वयं प्लेटफॉर्म के जरिए प्रस्तुत किया गया। अब तक स्वयं प्लेटफॉर्म के जरिए इससे 4 लाख से ज्यादा छात्र लाभान्वित हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त, सीईसी जनवरी साल 2020 में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर 100 से ज्यादा कोर्स ऑफर करने जा रहा है।