सीईसी 11 स्वयं प्रभा डी.टी.एच. चैनलों के लिए गैर-तकनीकी स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय समन्वयक है। इन चैनलों पर उच्च गुणवत्तायुक्त शैक्षिक कार्यक्रमों को 24*7 प्रसारित करने के लिए (2) जी-सैट-15 ट्रांसपोंडर का उपयोग किया जाता है।
प्रत्येक चैनल प्रतिदिन 8 घंटे नए कार्यक्रमों का प्रसारण करता है जो दिन में 3 बार पुन: प्रसारित किए जाते हैं, जिससे शिक्षार्थी इन्हें अपनी सुविधानुसार देख सकते हैं। ये चैनल नि:शुल्क(फ्री-टू-एयर) उपलब्ध हैं और इन्हें डीडी फ्री डिश और डिश टीवी पर देखा जा सकता है। सीईसी द्वारा उच्च शिक्षा डीटीएच चैनल 'व्यास' 24*7 चलाया जाता है। यह प्रसारण पाठ्यक्रम पर आधारित होता है और सोमवार से शुक्रवार तक शैक्षिक कार्यक्रम, जिनमें 4 घंटे की अवधि के लिए लाइव लेक्चर और 8 घंटे की अवधि के लिए रिकॉर्डेड कंटेट प्रसारित किया जाता है। प्रसारित शैक्षिक कंटेट, परंपरागत कक्षा शिक्षण के अनुपूरक के रूप में विभिन्न विषयों पर आधारित होता है। यह चैनल सीईसी की वेबसाइट पर वेबकास्ट भी किया जाता है। यह भारत सरकार के वेब पोर्टल www.webcast.gov.in पर भी उपलब्ध है। हाल ही में, 'व्यास' चैनल को स्वयं प्रभा डीटीएच चैनल की सूची में शामिल किया गया है।
प्रत्येक चैनल प्रतिदिन 8 घंटे नए कार्यक्रमों का प्रसारण करता है जो दिन में 3 बार पुन: प्रसारित किए जाते हैं, जिससे शिक्षार्थी इन्हें अपनी सुविधानुसार देख सकते हैं। ये चैनल नि:शुल्क(फ्री-टू-एयर) उपलब्ध हैं और इन्हें डीडी फ्री डिश और डिश टीवी पर देखा जा सकता है। सीईसी द्वारा उच्च शिक्षा डीटीएच चैनल 'व्यास' 24*7 चलाया जाता है। यह प्रसारण पाठ्यक्रम पर आधारित होता है और सोमवार से शुक्रवार तक शैक्षिक कार्यक्रम, जिनमें 4 घंटे की अवधि के लिए लाइव लेक्चर और 8 घंटे की अवधि के लिए रिकॉर्डेड कंटेट प्रसारित किया जाता है। प्रसारित शैक्षिक कंटेट, परंपरागत कक्षा शिक्षण के अनुपूरक के रूप में विभिन्न विषयों पर आधारित होता है। यह चैनल सीईसी की वेबसाइट पर वेबकास्ट भी किया जाता है। यह भारत सरकार के वेब पोर्टल www.webcast.gov.in पर भी उपलब्ध है। हाल ही में, 'व्यास' चैनल को स्वयं प्रभा डीटीएच चैनल की सूची में शामिल किया गया है।
सीईसी सहायता डेस्क स्वयं और स्वयं प्रभा
सीधा दूरभाष नंबर: 011- 24126425
ईमेल : cecmoocs[dot]nc[at]gmail[dot]com
समय: सुबह 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक (कार्य दिवसों पर)
सीधा दूरभाष नंबर: 011- 24126425
ईमेल : cecmoocs[dot]nc[at]gmail[dot]com
समय: सुबह 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक (कार्य दिवसों पर)
7 स्वयं प्रभा डी.टी.एच. चैनलों (01 से 07) की सूची | ||||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
चैनल संख्या | विषय कवरेज | चैनल का नाम | कार्यक्रम अगस्त 2025 | कार्यक्रम सितम्बर 2025 | कार्यक्रम अक्टूबर 2025 | |||||||||||||||
स्वयं प्रभा 01 | लैंग्वेज एंड लिटरेचर, हिस्ट्री , कल्चर & फिलॉसफी | संस्कार | ||||||||||||||||||
स्वयं प्रभा 02 | एजुकेशन एंड होम साइंस, इंफॉर्मेशन, कम्युनिकेशन एंड मैनेजमेंट स्टडीज | संवाहक | ||||||||||||||||||
स्वयं प्रभा 03 | इकोनॉमिक्स, कॉमर्स एंड फाइनेंस | कौटिल्य | ||||||||||||||||||
स्वयं प्रभा 04 | फिजिकल साइंस, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री | आर्यभट्ट | ||||||||||||||||||
स्वयं प्रभा 05 | लाइफ साइंस, बॉटनी, जूलॉजी, बायो-साइंस | स्पंदन | ||||||||||||||||||
स्वयं प्रभा 06 | एप्लाइड साइंसेज, अलाइड फिजिकल एंड केमिकल साइंसेज एंड रिलेटेड सब्जेक्ट्स | दक्ष | ||||||||||||||||||
स्वयं प्रभा 07 | बैंड 01: आर्ट्स /लिटरेचर बैंड 02 : सोशल साइंस बैंड 03 : मैनेजमेंट एंड इतर प्रोफेशनल कोर्सेज बैंड 04 : नेचुरल एंड एप्लाइड साइंस | व्यास |