CEC Journal

 

डिजिटल शिक्षा पर सीईसी जरनल


डिजिटल शिक्षा पर सीईसी जरनल राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय लेखकों / विद्वानों/ शोधकर्ताओं को एक मंच प्रदान करता है ताकि डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक रूप से शोध को बढ़ावा दिया जा सके। इसमें जनसंचार, डिजिटल साक्षरता, प्रौद्योगिकी सम्मुन्नत शिक्षण, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी आदि शामिल हैं। इस जनरल के माध्यम से शैक्षिक संचार और अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसमें शैक्षिक प्रौद्योगिकी, प्रयोगात्मक ई-लर्निंग, ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म की खोज आदि विषय शामिल हैं। इसमें डिजिटल सामग्री के विकास एवं निर्माण, विभिन्न प्रसारण मंच, बड़े पैमाने पर मुक्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम में शोध-पत्रों को आमंत्रित किया जाएगा। सीईसी जरनल नवीन प्रयोगात्मक शोध-पत्रों को आमंत्रित करता है जो अनुभवजन्य, नीति उन्मुख और सैद्धांतिक होने चाहिए। यह जरनल द्विवार्षिक अंकों यथा वसंत अंक तथा शरद अंक के रूप में प्रकाशित किया जाएगा। इस जरनल का उद्देश्य शिक्षा प्रणाली में नवीन सूचना तथा प्रौद्योगिकी तकनीकों का उपयोग कर नई आवश्यकताओं के अनुरुप अधिक प्रभावशाली बनाना है।