व्यास चैनल

 
व्यास, उच्च शिक्षा चैनल विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने वाले छात्रों को समर्पित है। प्रसारित कार्यक्रम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग मानित पाठ्यक्रम और सी.बी.सी.एस. अनुपालन पर आधारित है। चैनल पर कार्यक्रमों का प्रसारण मासिक चरण सारणी के आधार पर होता हैं।
राष्ट्रीय प्रसारण कोड/ संहिता:

    निम्नलिखित बिंदुओं का प्रसारण निषेध है:

  • 1. मित्र देशों की आलोचना;
  • 2. धर्म अथवा समुदाय पर प्रहार
  • 3. कुछ भी आपत्तिजनक, अभद्र, मानहानि संबंधित
  • 4. हिंसा भड़काना अथवा न्याय-व्यवस्था अवरुद्ध करना
  • 5. राष्ट्रपति एवं न्यायपालिका की सत्यनिष्ठा पर आक्षेपण
  • 6. राष्ट्र की अखण्डता को बाधित करना एवं
  • 7. व्यक्ति विशेष की आलोचना
चरण प्रसारण सारणी का चयन शिक्षाशास्त्र के नवीन दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य प्रसारण में नम्यता एवं विविधता प्रदान करना है। यह निश्चित रूप से अपने अनूठे शीर्ष प्लेसमेंट के साथ निर्धारित प्रसारण में नवीनता प्रदान करेगा एवं अनुप्रस्थ दोहराव की एकरसता को भी तोड़ेगा। यह छात्रों को वांछित कार्यक्रम देखने के लिए वांछित समय और दिन चुनने के लिए अधिक अवसर और नम्यता प्रदान करेगा।

व्यास चैनल प्रसारण सारणी
  समय शीर्षक अवधि विषय
  06:00-06:30 Food Spoilage Enzymes: PPO, Cell Wall Degrading Enzymes FOOD TECHNOLOGY
  06:30-07:00 Tidant Prakriya - VI 18'44'' LANGUAGE
  Poyaa (Filler) 06'44""
  07:00-07:30 A Talk on Advertising 24'00"" LITERATURE
  07:30-08:00 Socio-Economic Changes in The Gupta Era 29'00"" HISTORY
  08:00-08:30 UNICEF and Child Rights 18'41'' POLITICAL SCIENCE
  Bamboo: Resources of Manipur 11'47"" BOTANY
  08:30-09:00 Methods of Media Research 21'00'' MASS COMMUNICATION
  09:00-09:30 Sterilizing Equipments FOOD TECHNOLOGY
  09:30-10:00 Chromosome Aberrations and Their Implications 29'15"" ZOOLOGY
  10:00-10:30 LIVE LECTURE
  10:30-11:00 LIVE LECTURE
  11:00-11:30 LIVE LECTURE
  11:30-12:00 LIVE LECTURE
  12:00-12:30 Pakhawaj: Basic Information 30'35'' PERFORMING ARTS
  12:30-01:00 Process of Human Resource Planning - II 25'50"" MANAGEMENT
  01:00-01:30 Species and Speciation 27'44"" ZOOLOGY
  01:30-02:00 Microbial Pathogenesis and Diseases 25'11'' BIOCHEMISTRY
  02:00-02:30 LIVE LECTURE
  02:30-03:00 LIVE LECTURE
  03:00-03:30 LIVE LECTURE
  03:30-04:00 LIVE LECTURE
  04:00-04:30 Meaning and Definition of Disabled Persons and Their Legal Status 23'45'' HUMAN RIGHTS
  04:30-05:00 Effective Business Meetings 23'42"" COMMERCE
  05:00-05:30 Lycopodium 26'20"" BOTANY
  05:30-06:00 Carbohydrates - II 29'00"" MICROBIOLOGY
003 DEC
2024